लड्डू गोपाल या बाल कृष्णा की सबसे मनपसंद पोशाक की कहानी उनके बाल काल से जुडी है जब वो गाय चराने वन में जाते थे और गोपियों के कलश फोड़ दिया करते थे।
गाय कृष्ण जी को सदैव ही प्रिय थी और इसी लिए उनकी मनपसंद पोशाक भी वही है जिसका आकार स्वयं गौ रूप का है।
इस पोशाक को खास अवसर जैसे जन्माष्टमी, गौ अष्टमी, गोवर्धन इत्यादि पे पहना सकते हैं । ये कई रंगों में उपलब्ध है और हर रंग का अपना महत्व है।
ठाकुर जी का समस्त जीवन रंगारंग रहा है। रंग उन्हें अति प्रिय हैं और रंगों का महत्व हरी के हर रूप में है।
ठाकुर जी की लाल पोशाक
नन्द लाल के श्रृंगार में लाल रंग का महत्व बहुत अधिक है। होली पे गोपाल जी टेसू के फूलों से लाल गुलाल बना कर राधा रानी जी के संग होली खेलते थे और राधा जी को भी लाल चुनार अति प्रिय थी जिससे ठाकुर जी उनका श्रृंगार करा करते थे।
हरी की प्यारी हरी पोशाक
ठाकुर जी की हरी पोशाक जो एक गौ रूप में है अति मनमोहक है। ये याद दिलाती है कृष्णा के प्रिय शुक की जो की एक हरे तोते के रूप में है। हरी नाम की प्रेरणा देती ये हरी पोशाक वृन्दावन की निधिवन की भी याद दिलाएगी।
पीताम्बरी पीली पोशाक
हमारे गोपाल का एक नाम पीताम्बधारी भी है क्योंकि उनको पीला पहनना बहुत ही प्रिय था। श्याम रंग गोपाल पहने पीताम्बर निराली चाल। पीले में आपके स्वर्णिम लड्डू गोपाल और भी चमक उठेंगे तथा और भी चटक मटक भाव प्रस्तुत करेंगे। बाल गोपाल को प्रिय है पीला गौ रूप पोशाक
इस जन्माष्टमी लाये ये सुन्दर पोशाक अपने घर और आनंद उठाएं प्रेम की झांकियों का।